मुजफ्फरपुर, इंपैक्ट लाइव टीम
जूरन छपरा स्थित निंती कार्डियक केयर ने एक बार फिर एक जीवन बचाने का कमाल कर दिखाया है। सत्येंद्र कुमार (48 वर्ष) को दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों की सतर्कता और समय पर किए गए इलाज के चलते उनकी जान बच गई। बताया गया है कि रात में उन्हें बेचैनी महसूस हुई और पानी पीने के बाद जबड़ा एंठने लगा। शरीर में दर्द और भारीपन महसूस होने लगा। सुबह 10 बजे उन्हें निंती कार्डियक केयर लाया गया। जांच में उनके दिल की आर्टी में ब्लॉकेज पाया गया।
अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट ने तुरंत सत्येंद्र कुमार का इलाज शुरू किया। एंजियोप्लास्टी के माध्यम से नसों के ब्लॉकेज को हटाया गया। मरीज सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें एंजियोप्लास्टी के दौरान कोई दर्द नहीं हुआ और उन्हें डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला। सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुजफ्फरपुर में इतना अच्छा इलाज मिलेगा। डॉक्टर और पूरी टीम ने मेरी जान बचाई है। मैं उनके आभारी हूं।
इस संबंध में निंती कार्डियक केयर के बिजनेस डायरेक्टर राज सहगल ने बताया कि मुजफ्फरपुर और आसपास इस तरह के इमरजेंसी मेडिकल सेट अप का अभाव था, जिसे हमलोग पाटने की कोशिश कर रहे हैं। निंती कार्डियक केयर में हृदय रोग के इलाज के लिए उन्नत व्यवस्था की गई है। लोग जैसे जैसे जान रहे हैं, वो यहां आ रहे हैं। पिछले माह जांच शिविर आयोजित किया था, जिसमें दर्जनों लोग लाभान्वित हुए।