Sunday 06-Jul-2025

निंती कार्डियक केयर में अबतक 100 से ज्यादा एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी

निंती कार्डियक केयर में अबतक 100 से ज्यादा एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी

सहरसा, इंपैक्ट लाइव टीम

निंती कार्डियक केयर (सहरसा) ने पिछले कुछ महीनों में हृदय रोगों के इलाज में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अस्पताल के आधुनिक कैथ लैब में 100 से ज्यादा मरीजों का सफलतापूर्वक एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और अन्य कार्डियोलॉजी संबंधी हाईटेक इलाज कर जान बचाई गई। इसमें कुछ ऐसे मरीज भी थे जो काफी नाजुक अवस्था में अस्पताल पहुंचे थे। मगर निंती कार्डियक केयर की टीम ने अपनी गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की मदद से उन्हें स्वस्थ कर घर भेजा।

निंती कार्डियक केयर के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गिरिजा शंकर झा ने बताया कि हमारे अस्पताल में उपलब्ध अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी चिकित्सकों की टीम के कारण हम हृदय रोगियों को बेहतर इलाज प्रदान करने में सक्षम हुए हैं। एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी जैसी जटिल प्रक्रियाओं को अब सहरसा में ही किया जा सकता है, जिससे मरीजों को दूर के शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

impact add6

वहीं अस्पताल के बिजनेस डायरेक्टर राज सहगल ने कहा कि हमारा लक्ष्य सहरसा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। हमारी टीम लगातार नए उपकरणों और तकनीकों को अपना रही है ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। गौरतलब है कि निंती कार्डियक केयर, सहरसा में हृदय रोगों के इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां अनुभवी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाता है। अस्पताल में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, इकोकार्डियोग्राफी और अन्य कार्डियोलॉजी संबंधी सभी प्रकार के इलाज किए जाते हैं।

Advertisement

impact add4

Advertisement

impact add5